इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारत में होने वाला है। इसके लिए दुनियाभर की सभी मुख्य क्रिकेट टीमों को भारत आना है, और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम भी उन्हीं में से एक है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार, 27 सितंबर की सुबह पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है, लेकिन उनकी टीम को अभी तक वीज़ा नहीं मिला है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
वीज़ा ना मिलने से नाराज पाकिस्तान
पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वीज़ा मिलने में हो रही देरी का प्रभाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारियों पर पड़ सकता है। पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि, तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार की सुबह-सुबह भारत के लिए उड़ान भरनी है, लेकिन सोमवार को काम-काज का समय खत्म होने तक भी टीम को वीज़ा जारी नहीं किया गया है।
पीसीबी इस मामले को लेकर लगातार आईसीसी के संपर्क में है। सोमवार की शाम, टीम के निर्धारित प्रस्थान में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन फिर भी किसी खिलाड़ी का वीज़ा ना मिलने पर पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि, पाकिस्तान के साथ इस तरह का असमान व्यवहार हो रहा है। वर्ल्ड कप में जाने वाली सभी टीमों में से इस वक्त सिर्फ पाकिस्तान ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे वीज़ा नहीं मिला है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पीसीबी ने आईसीसी से पूछा है कि, इस स्थिति को ठीक करने के लिए वैश्विक संस्था क्या कदम उठा रही है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ये भी पूछा है कि, क्या मेज़बान बीसीसीआई या भारत सरकार के तरफ से उन्हें इस बात की लिखित गारंटी दी की गई थी कि वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को वीज़ा प्रदान किया जाएगा?
बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तय कार्यक्रमों की बात करें तो 27 सितंबर, बुधवार की सुबह उन्हें दुबई के लिए उड़ान भरनी है, और फिर वो वहां से बुधवार की शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। उनका पहला वॉर्म-अप मैच शुक्रवार, 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जाना है।