ICC World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका का प्रमुख खिलाड़ी सुपर सिक्‍स से हुआ बाहर, विकल्‍प के नाम की हुई घोषणा

South Africa v Sri Lanka - ICC Men
श्रीलंका ने दुष्‍मंथा चमीरा की जगह दिलशान मधुशंका को स्‍क्‍वाड में शामिल किया है

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के तेज गेंदबाज दुष्‍मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) जिम्‍बाब्‍वे में चल रहे विश्‍व कप क्‍वालीफायर्स (ICC World Cup 2023 Qualifiers) के सुपर सिक्‍स से बाहर हो गए हैं। चमीरा को दाएं कंधे में चोट थी, जिससे वो उभरने में नाकाम रहे। चमीरा को ग्रुप चरण में पहले क्‍वालीफायर मुकाबले से पहले अभ्‍यास करते समय यह चोट लगी थी।

Ad

31 साल के दुष्‍मंथा चमीरा अब रणसिंघे प्रेमदासा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब से गुजरेंगे। श्रीलंकाई टीम ने चमीरा के विकल्‍प के नाम की घोषणा कर दी है। दिलशान मधुशंका को चमीरा की जगह स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है। दिलशान ने 11 टी20 इंटरनेशनल मैच और दो वनडे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान उन्‍होंने क्रमश: 12 और दो विकेट लिए।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'दुष्‍मंथा चमीरा अब भी दाएं कंधे में लगी मांसपेशी की चोट से उबरने में जुटे हैं, जो उन्‍हें क्‍वालीफायर्स के ग्रुप चरण में श्रीलंका के पहले मैच से पूर्व अभ्‍यास में लगी थी। चमीरा सुपर सिक्‍स राउंड मैचों में भी चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। चमीरा घर लौटेंगे और आरपीआईसीएस में हाई परफॉर्मेंस सेंट में रिहैब करेंगे। दिलशान मधुशंका को चमीरा की जगह स्‍क्‍वाड में शामिल किया जाएगा।'

श्रीलंका ने इस बीच वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका ने लगातार ग्रुप चरण में लगातार चार जीत दर्ज करते हुए सुपर-सिक्‍स में क्‍वालीफाई किया। श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका का सामना स्‍कॉटलैंड और फिर वेस्‍टइंडीज से होगा। श्रीलंका को भारत में 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्‍व कप 2023 में जगह पक्‍की करने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

श्रीलंका का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है

पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दासुन शनाका (कप्‍तान), वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, कसुन रजित, लाहिरू कुमार, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्‍ने, महीश पाथिराना और दुषान हेमंत।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications