Create

WTC Final: टीम इंडिया के तीन प्रमुख खिलाड़‍ियों की फिटनेस पर ताजा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत को इंग्‍लैंड के लंबे दौरे पर जाना है, जिसमें न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल शामिल है। इस दौरे से पहले बीसीसीआई तीन खिलाड़‍ियों (केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, प्रसिद्ध कृष्‍णा) को लेकर चिंतित है। भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों को 19 मई को मुंबई में बीसीसीआई के बायो-बबल से जुड़ना है।

ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्‍णा अभी कोविड-19 से उबर रहे हैं और उनका टेस्‍ट निगेटिव आना बाकी है। वहीं केएल राहुल भी एपेंडिसिटिस सर्जरी से ठीक हो रहे हैं। राहुल बीच आईपीएल से बाहर हो गए थे, जो बाद में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित हो गई।

जहां ऋद्धिमान साहा टेस्‍ट में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्‍णा को इंग्‍लैंड दौरे पर स्‍टैंडबाय तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है। केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्‍ट मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2019 में खेला था और इसके बाद से वह सिर्फ सीमित ओवर में खेलते रहे। मगर इंग्‍लैंड दौरे पर राहुल को बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया है।

हालांकि, परेशानी यह है कि बीसीसीआई ने खिलाड़‍ियों को मुंबई में 19 मई को इकट्ठा होने का आदेश दिया है। खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आएंगे और बायो-बबल में दाखिल होने से पहले उनके दो कोविड-19 टेस्‍ट होंगे। भारतीय टीम बीसीसीआई के बायो-बबल में 10 दिन रहेगी और फिर 2 जून को इंग्‍लैंड रवाना होगी। इंग्‍लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम 10 दिन पृथकवास में रहेगी।

स्‍क्‍वाड के एक खिलाड़ी ने इंसाइडस्‍पोर्ट से बातचीत में कहा, 'हमें 19 मई को मुंबई बुलाया और हम बायो-बबल में रहेंगे। यह अब भी प्रयोगात्‍मक है और हमें जल्‍द ही निर्णायक पुष्टि मिलेगी।'

तीनों खिलाड़‍ियों की फिटनेस अपडेट

ऋद्धिमान साहा - टेस्‍ट में विकेटकीपर की पहली पसंद रहे थे, लेकिन ऋषभ पंत के कारण अपनी जगह गंवा बैठे। अब वह बैकअप विकेटकीपर हैं और इंग्‍लैंड दौरे के लिए उनका चयन हुआ। आईपीएल 2021 निलंबित होने से पहले ऋद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। 10 दिन पृथकवास में रहने के बाद उनका टेस्‍ट निगेटिव आया, लेकिन दूसरे टेस्‍ट में फिर पॉजिटिव पाए गए और उनकी पृथकवास अवधि बढ़ गई। वह दिल्‍ली में एकांतवास हैं और उनकी फिटनेस बड़ा सवाल बनी हुई है।

साहा ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मेरी पृथकवास अवधि खत्‍म नहीं हुई है। उपचार के बाद दो टेस्‍ट हुए, जिसमें से एक निगेटिव आया और एक पॉजिटिव। वरना, मैं बहुत अच्‍छे से सुधार कर रहा हूं। सभी से गुजारिश है कि गलत खबरें या जानकारी बिना पूरी बात जाने न फैलाएं।'

प्रसिद्ध कृष्‍णा - युवा तेज गेंदबाज कोलकाता नाइटराइडर्स कैंप से बेंगलुरु घर लौटने के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह अभी ठीक हो रहे हैं और घर में एकांतवास में हैं। 19 मई कट ऑफ समय है तो उन्‍हें एकांतवास छोड़ने के लिए दो टेस्‍ट में निगेटिव आना पड़ेगा।

केएल राहुल - अन्‍य दो से अलग केएल रहुल कोविड-19 से नहीं उबर रहे हैं। उनकी 3 मई को एपेंडिसिटिस सर्जरी हुई थी, जिससे वह ठीक हो रहे हैं। वह सर्जरी से ठीक हो रहे हैं और पूरा ठीक होने में 10-15 लगेंगे। उम्‍मीद है कि 19 मई को केएल राहुल मुंबई में बीसीसीआई के बायो-बबल से जुड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment