बेन स्टोक्स के ब्रेक लेने को लेकर माइकल वॉन की बड़ी प्रतिक्रिया

बेन स्‍टोक्‍स और माइकल वॉन
बेन स्‍टोक्‍स और माइकल वॉन

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स के क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक लेने के फैसले को सभी के लिए वेक-अप कॉल करार दिया है।

Ad

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि स्‍टोक्‍स ने अपनी मानसिक भलाई पर ध्‍यान के लिए कुछ समय क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है, जिसके चलते भारत के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज से वह बाहर हो गए हैं।

पिछले एक से डेढ़ साल में क्रिकेटर्स के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान दिया गया है क्‍योंकि कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर के क्रिकेटरों को बायो-बबल में रहने के लिए बाध्‍य होना पड़ा है।

बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर बातचीत करते हुए वॉन ने कहा कि मैदान में स्‍टोक्‍स सर्वश्रेष्‍ठ मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़‍ियों में से एक हैं। मगर वो अगर समस्‍या का सामना कर रहे हैं, तो यह गंभीर मुद्दा है, जिस पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

वॉन ने कहा, 'अगर बेन स्‍टोक्‍स संघर्ष कर रहे हैं, तो संभवत: कई अन्‍य खिलाड़ी भी कर रहे होंगे। जब आप बेन स्‍टोक्‍स जैसे खिलाड़ी को देखते हैं, जिसके बारे में हम जानते हैं कि वो मानसिक रूप से मजबूत है और क्रिकेट मंच पर बेहद दबाव वाली स्थिति में उसने प्रदर्शन करके दिखाया है, तो यह हम सभी के लिए वेक-अप कॉल है।'

आईपीएल के शुरूआती चरण में उंगली में चोट लगने के बाद स्‍टोक्‍स ने प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करके डरहम के लिए मैच खेला। वह पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआती टीम का हिस्‍सा नहीं थे। मगर फिर इंग्‍लैंड की प्रमुख टीम को एकांतवास में जाना पड़ा तो स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड के दूसरे दर्जे की टीम का नेतृत्‍व किया, जिसने पाकिस्‍तान को वनडे सीरीज में मात दी।

वॉन ने कहा कि इंग्‍लैंड के क्रिकेटरों को मानसिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है क्‍योंकि पिछले 18 महीने से उनका कैलेंडर काफी व्‍यस्‍त है। उन्‍हें लगातार एकांतवास में रहना पड़ा है।

वॉन ने कहा, 'हमें पिछले 18 महीने देखना चाहिए और एहसास करना चाहिए कि इन खिलाड़‍ियों को ऐसी स्थिति में डाला गया, जिसकी उन्‍हें कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। वह लगातार बबल में रहे। टेस्‍ट टीम आज फिर बबल में दाखिल हुई क्‍योंकि भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलना है। अब उन पर होटल और क्रिकेट मैदान में आने-जाने के अलावा पाबंदी रहेगी। वह बाहर निकलकर आम चीजें नहीं कर पाएंगे।'

वॉन ने आगे कहा, 'कई लोग ऐसे मिलेंगे, जो सोचते हैं कि ये क्रिकेटर्स हैं और खेलने के लिए ही उन्‍हें पैसा मिल रहा है। मगर यह ऐसा खेल है, जहां आपके दिमाग को पूरे समय चुनौती का सामना करना पड़ता है।'

अगर प्रमुख खिलाड़ी नाम वापस ले, तो एशेज सीरीज नहीं होनी चाहिए: माइकल वॉन

माइकल वॉन ने साथ ही सलाह दी कि अगर प्रमुख खिलाड़ी देश के कोविड-19 पाबंदियों के कारण अपना नाम वापस लेते हैं, तो इस साल एशेज सीरीज नहीं होना चाहिए। इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों और ईसीबी को आगामी एशेज सीरीज पर बातचीत करना है।

रिपोर्ट्स आईं है कि खिलाड़ी बिना अपने परिवार के ऑस्‍ट्रेलिया नहीं जाना चाहते हैं। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल है क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया ने कोविड-19 के सख्‍त नियम लागू कर रखे हैं। इसके चलते सीरीज के रद्द होने की उम्‍मीद है।

इस पर वॉन ने कहा, 'अगर आप ऑस्‍ट्रेलिया आते हैं और आपकी आधी टीम वहां नहीं जाएगी, मेरे ख्‍याल से हमें उन्‍हें दोबारा बायो-बबल में भेजने के बारे में सोचना चाहिए। युवा परिवार और मां। क्‍या ये जाना चाहेंगे और युवा बच्‍चों के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में दो सप्‍ताह होटल के कमरे में क्‍वारंटीन होना पसंद करेंगे? मुझे नहीं पता कि इसके लिए कौन तैयार होगा।' एशेज सीरीज की शुरूआत इस साल 8 दिसंबर को होना है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications