पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को हड़काते हुए धमकी दी है। इमाद वसीम का कहना है कि. 'यदि उन्हें बिना किसी सूचना के पाकिस्तान टीम से ड्रॉप किया गया तो वह पेशेवर तरीके से लीगल एक्शन लेने के लिए तैयार रहेंगे।' एक लोकल न्यूज चैनल पर अपनी बात रखते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। क्योंकि पिछले 18 महीनों से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन हाल ही में इमाद वसीम ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की और उम्दा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इमाद वसीम ने इस सन्दर्भ में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि, 'पिछले डेढ़ साल में चयनकर्ताओं ने मुझे कभी नहीं बताया कि उन्हें पाकिस्तान टीम से क्यों ड्रॉप किया गया। मैं अब दोबारा ऐसा नहीं होने दूंगा। इस बार मेरे द्वारा लिए जाने वाले एक्शन मेरे लिए बेहद जरुरी होंगे। मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूँ जहाँ मैं कुछ भी कदम उठा सकता हूँ, यदि वह मुझे फिर से बिना किसी सूचना के ड्रॉप कर देंगे।'
इमाद वसीम ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए आगे कहा कि, 'मेरी आर्थिक स्थिति कभी भी खराब नहीं रही है, भले ही मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहा। बल्कि मैं पाकिस्तान से खेलते हुए जितना कमाता हूँ उससे 10 गुना बाहर कमा लेता हूँ। मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा है। यदि मैं उस तरह का स्पिन गेंदबाज होता, जिसमें परिस्थितियों के अनुसार चयन होता है तो मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली टी20 लीग का हिस्सा नहीं होता।'
आपको बता दें कि इमाद वसीम में इस साल हुई पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था, जिसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलने का मौका मिला। इस सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए थे।