बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) उंगली की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में मेहमान टीम को भारतीय टीम के खिलाफ हार नसीब हुई थी लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में वह वापसी कर सकते हैं। नई दिल्ली में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मिचेल स्टार्क की वापसी हो सकती है क्योकि स्टार्क ने खुद अपनी चोट से उबरने को लेकर अपडेट दी है।
मिचेल स्टार्क ने अपनी चोट को लेकर कहा कि, 'यह (चोट) अब ठीक होने के कगार पर है। मैं यह मुकाबला खेल सकता हूँ लेकिन मैच से पहले मेडिकल स्टाफ, कप्तान पैट कमिंस, कोच और चयनकर्ता इस चोट को किस प्रकार देखते है यह उनपर निर्भर करेगा। मैं वह सब कर रहा हूँ जिससे मेरा चयन टीम में हो सके। स्टार गेंदबाज ने इस सन्दर्भ में आगे और भी बताया और कहा कि, 'मैं नार्मल गेंदबाजी कर रहा हूँ लेकिन मेरी उंगली से दिक्कत आ रही है। हालांकि मैं बल्लेबाजी के दौरान सही महसूस नहीं कर रहा और उंगली को कवर करके खेल रहा हूँ।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट में महज ढाई दिन में ही मुकाबला हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में टीम को हर हाल में दिल्ली टेस्ट मैच में जीत हासिल करना ही होगा और मिचेल स्टार्क की वापसी से मेहमान टीम में नया जोश भी देखने को मिल सकता है।