ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर (David Warner) को हमने कई दफा टी20 और वनडे क्रिकेट में स्विच हिट लगाते देखा है, तो साथ ही उन्हें सीधे हाथ से बल्लेबाजी करते भी देखा गया है। लेकिन भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ कल होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने अभ्यास सत्र में दायें हाथ से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है। डेविड वॉर्नर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह राइट हैंड बल्लेबाज बनकर अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
दरअसल, नागपुर टेस्ट की पिच की चर्चा हर तरफ चल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी अभ्यास के दौरान मैदान पर पिच देखने के लिए बार-बार जा रहे हैं और पिच को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने काफी चर्चा बनाई हुई है। बताया जा रहा है कि यह पिच लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ज्यादातर बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनमें डेविड वॉर्नर टीम के लिए टॉप पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। इसलिए सभी मुश्किलों से पार पाने के लिए वॉर्नर ने दायें हाथ से भी बल्लेबाजी का अभ्यास कर लिया है ताकि जरूरत पड़ने पर वह इस अहम रणनीति का इस्तेमाल कर सकें।
'टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा पिच का हल्ला मच रहा है' - हरभजन सिंह ने जताई चिंता
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पिच पर हो रही लगातार चर्चा को लेकर ट्वीट किया है और चिंता जताई है कि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा पिच पर हल्ला मच रहा है। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सभी के साथ साझा की और कहा कि, 'मुझे लगता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज है। लेकिन दुख की बात है कि टेस्ट क्रिकेट की तुलना में पिचें अधिक शोर कर रही हैं।' हरभजन सिंह ने हैशटैग में सेव टेस्ट क्रिकेट भी लिखा।