टीम इंडिया (Team India) के लिए रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रही है। करीब 5 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया, जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का ख़िताब भी दिया गया है। रविन्द्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच में पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 9 चौकों की बदौलत 70 रन बनाये और मैच के अहम पड़ाव में पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और फिर अक्षर पटेल (Axar Patel) के साथ बेहतरीन साझेदारियां की।
रविन्द्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन और लम्बे अरसे बाद हुई शानदार वापसी पर कहा कि, 'मुझे अच्छा लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं। रन बनाना और विकेट लेना सब कुछ बेहतरीन लगा है। मैं एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा था। एनसीए स्टाफ, फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं इस मैच में अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था। गेंद स्पिन कर रही थी, सीधी जा रही थी, नीची रह रही थी। स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के बाद मुझे लग रहा था कि अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास विकेट लेना का मौका होगा। मैं चीजों को सरल रखना चाहता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलना नहीं चाहता क्योंकि 5, 6, 7 नंबर पर बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है।'
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाये और 223 रनों की बड़ी बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 32.3 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और भारत की पहली पारी की बढ़त को भी खत्म नहीं कर पाई और मुकाबला गंवा दिया।