IND v AUS : रविचंद्रन अश्विन ने दर्ज किया बड़ा कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले 9वें गेंदबाज बने

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

नागपुर में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) का विकेट लेते हुए दिग्गज गेंदबाज अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 450वां विकेट प्राप्त कर लिया। 450 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह नौवें टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से यह बड़ा कारनामा करने वाले वह दूसरे नम्बर के गेंदबाज हैं। उनसे आगे महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट दर्ज हैं।

Ad

रविचंद्रन अश्विन ने यह बड़ा कारनामा अपने 89वें टेस्ट में पूरा किया। टेस्ट मैचों के सन्दर्भ में अश्विन ने सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर अपने नाम कर लिया है। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 80 टेस्ट मैचों में यह बड़ा रिकॉर्ड सबसे तेज प्राप्त किया था। नागपुर टेस्ट की शुरुआत में रवि अश्विन विकेट लेने के लिए जूझ रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने एलेक्स कैरी के रूप में बड़ी सफलता हासिल की। अश्विन ने कैरी को 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।

Ad

टेस्ट क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट लेने वाले सभी गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिनके नाम 133 मैचों में 800 विकेट हैं। उसके बाद शेन वॉर्न 708 विकेट, जेम्स एंडरसन 675 विकेट, अनिल कुंबले 619 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 566 विकेट, ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट, कर्टनी वॉल्स 519 विकेट और नाथन लियोन 460 विकेट इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। आपको बता दें कि इन गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ही वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, तो नाथन लियोन भी ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग का नेतृत्व करते हुए नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications