भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी व 132 रनों से मात दी है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की इस जीत में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में अपना योगदान दिया, तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अक्षर पटेल और जडेजा ने भी अपना किरदार निभाया। रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
पहले टेस्ट मैच में मिली जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने अहम प्रतिक्रिया दी है, साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर भी बड़ी बात बोली है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि सीरीज की शुरुआत में यह जीत काफी अहम है। मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिए प्रदर्शन किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण पिछले एक साल में मुझे कुछ टेस्ट नहीं खेलने पड़े लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं। जब से मुझे टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड में कोविड हुआ, दक्षिण अफ्रीका का दौरा छूट गया और बांग्लादेश के खिलाफ चोट लग गई लेकिन मैं इस टेस्ट के लिए तैयार था।'
रोहित शर्मा ने बताया इन पिचों पर कैसे खेला जाता है
कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर जैसी पिचों पर किस प्रकार बल्लेबाजी करनी चाहिए उसको लेकर आगे कहा कि, 'पिछले कुछ वर्षों में, हम भारत में जिस तरह की पिचों में खेल रहे हैं, आपको रन बनाने के लिए अलग प्रकार की योजना की आवश्यकता है। मैं मुंबई में कई ऐसी सतहों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं जो काफी टर्न लेती हैं। आपको थोड़ा अनऑर्थोडॉक्स होने की भी आवश्यकता है। कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत है। हम जानते हैं कि हमारे स्पिन विभाग में गुणवत्ता है। लेकिन तेज गेंदबाज ऐसी पिच पर भी खतरनाक हो सकते हैं।'