जसप्रीत बुमराह फिट लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं लिया कोई जोखिम, रविन्द्र जडेजा पर भी आया अपडेट

Rahul
England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच तीन जनवरी से टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत होने जा रही है और उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का भी आयोजन होगा। इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में रेस्ट दिया गया जबकि एकदिवसीय सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। जसप्रीत बुमराह और जडेजा कई महीनों से टीम से बाहर है और आगामी सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया।

कई महीनों से अपनी फिटनेस पर कार्य कर रहे जसप्रीत बुमराह फ़िलहाल फिट हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें खिलाने का कोई जोखिम नहीं लिया है। इस सन्दर्भ में यह सामने आया कि जसप्रीत बुमराह को फिट घोषित किया गया था और वह चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन चयनकर्ता उन्हें वापस बुलाना नहीं चाहते थे। क्योकि पिछली बार जब बुमराह फिट होकर मैच खेलने आये थे तो वह फिर से चोटिल हो गए और उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था।

बात अगर दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की करें तो इसी कारण उनका भी चुनाव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ। चयनकर्ता सबसे पहले जडेजा की मैच फिटनेस देखना चाहते हैं। उसी के बाद उन्हें चयन में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली और केएल राहुल को बांग्लादेश के लम्बे दौरे के बाद टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। जनवरी के पहले हफ्ते में कप्तान रोहित शर्मा भी फिट हो जायेंगे इसलिए वह केवल वनडे सीरीज में नजर आयेंगे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पंत को घुटने में चोट लगी है और पिछले काफी समय से वो इससे जूझ रहे हैं। अब वो एनसीए में जाएंगे और वहां पर कम से कम 15 दिन बिताएंगे।

Quick Links