मौजूदा समय के सक्रिय क्रिकेटरों की बात करें, तो उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उन्होंने अपना दबदबा कायम किया हुआ और कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। फैंस हमेशा उनकी एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए आतुर रहते हैं। इस बीच भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में एक भाग्यशाली फैन को किंग कोहली से गले मिलने का मौका मिला।
बता दें कि विराट कोहली ने 14 महीनों बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे। इस दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जब दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो एक फैन स्टैंड्स से निकलकर मैदान पर पहुंचने में कामयाब हो जाता है। मैदान पर उतरते ही वो कोहली के पास पहुँचता है और पूर्व भारतीय कप्तान गले लगाते हुए उसका दिन बना देते हैं। इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस स्वीट जेस्टर के लिए कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आप भी देखें यह तस्वीर:
गौरतबल है कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए अफगानी टीम ने गुलबदीन नायब की 57 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पूरे विकेट खोकर 172 रन बनाये। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाजी रहे और तीन विकेट चटकाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार सीरीज में डक पर आउट हुए। उनके बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे और वो अच्छी लय में नजर आए। हालाँकि, अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद वो 16 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे।