दक्षिण अफ्रीका दौरे के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान (IND vs AFG) की मेजबानी करेगी, जिसका आगाज 11 जनवरी से मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। रविवार को बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा की। 16 सदस्यीय इस दल में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया और इनको आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
वहीं, लम्बे अरसे बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में चुने गए और टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। उनके अलावा विराट कोहली की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। दोंनो दिग्गज बल्लेबाजों ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2022 T20I वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। दक्षिण अफ्रीका दौरे की बाद से खबरें आ रही थीं कि विराट और रोहित ने खुद को टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध बताया था। वहीं, फैंस भी दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की टी20 टीम में वापसी से काफी खुश हैं और ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई है।)
(एक साल के ब्रेक के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की T20I में वापसी हो गई है।)
(T20I वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारत की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वे अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम का हिस्सा हैं।)
(T20I में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जबरदस्त जोड़ी की वापसी हो गई है।)
(योग्य संजू सैमसन भारत की टी20 टीम में वापस आ गए हैं और वह T20I वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगे।)
(टेस्ट मैच के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20I में देखने का समय है।)
(संजू सैमसन की भारतीय टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर वापसी हुई है।)
(रोहित शर्मा और विराट कोहली T20I वर्ल्ड कप जीतने के लिए वापस आ गए हैं।)