भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पटखनी दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की है। कोहली की यह वापसी बल्लेबाजी के लिहाज से मिली जुली रही, उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। शानदार लय में नजर आ रहे विराट कोहली आक्रमक शॉट खेलने के दौरान आउट हुए। अब कोहली की इस बल्लेबाजी पर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में वापसी और उनकी बल्लेबाजी पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ‘इंदौर में वह आम तौर पर जिस तरह से खेलते हैं उससे अलग तरह से खेल रहे थे। वह पहली गेंद से आगे बढ़ रहे थे ऊपर से शॉट मार रहे थे। हर ओर शॉट खेल रहे थे। वह बिल्कुल अलग तरह से खेल रहे थे।’
आकाश चोपड़ा यही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद कहा कि ‘विराट कोहली इस समय अपने सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 140 की स्ट्राइक रेट से 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसलिए अगर वह इसके ही करीब खेलते हैं तो अच्छा है। अगर विराट इससे अधिक अधिक करने का प्रयास बल्लेबाजी में करेंगे तो वह अपनी निरंतरता खो देंगे। एक भारतीय फैंस होने के नाते इससे मुझे थोड़ा दुख होगा।’
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली शुरुआत से ही आक्रमक रुख में नजर आए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तेज तर्रार 57 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि विराट कोहली अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सकें और नवीन उल हक की गेंद पर कैच आउट हो गए। अब फैंस को यही उम्मीद है कि विराट कोहली तीसरे मुकाबले में बल्ले से बड़ी पारी खेलेंगे।