हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग XI का लगाया अनुमान, उपकप्तान को किया बाहर

हरभजन सिंह ने केएल राहुल को अपनी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी
हरभजन सिंह ने केएल राहुल को अपनी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का पहला मुकाबला कल नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कल होने वाले मैच से पहले अंतिम ग्यारह का खुलासा नहीं किया है। दोनों कप्तानों ने टॉस के समय ही इस फैसले पर निर्णय करने का विचार किया है। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ी दोनों टीमों की प्लेइंग XI का अंदाजा लगा रहे हैं, जिसमें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ गया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन सिंह ने ग्यारह खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिले। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है तो नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और मध्यक्रम में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका दिया है। नंबर छह पर जडेजा और 7 पर विकेटकीपर केएस भरत का नाम शामिल किया है। स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन व तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चयन किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि हरभजन सिंह ने उप कप्तान केएल राहुल को अपनी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी है। साथ ही तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को भी शामिल नहीं किया।

Ad

हरभजन सिंह ने लगाई टेस्ट क्रिकेट को बचाने की गुहार

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिच पर हो रही लगातार चर्चा को लेकर ट्वीट किया है और चिंता जताई है कि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा पिच पर हल्ला मच रहा है। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सभी के साथ साझा की और कहा कि, 'मुझे लगता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज है। लेकिन दुख की बात है कि टेस्ट क्रिकेट की तुलना में पिचें अधिक शोर कर रही हैं।' हरभजन सिंह ने हैशटैग में सेव टेस्ट क्रिकेट भी लिखा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications