ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच में होने वाली टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस और उनकी टीम को भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने संयम दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज का कहना है कि अगर विराट कोहली को शांत रखना है तो उन्हें उनके कंफर्ट ज़ोन बाहर निकालना होगा।
थॉमसन ने एक कार्यक्रम में कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को टिप्स देते हुए कहा कि वह किसी और से अलग नहीं हैं। आप विराट को भी ऐसे ही गेंदबाजी करें, जैसे किसी और को करते हो। आप उन्हें असहज करें, रन ना बनाने दें, हालांकि उन्हें चुप कराकर रखना आसान नहीं है क्योंकि उनके पास बहुत सारे शॉट हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिस्क लेने को मजबूर करें। इसी तरह से आप विव रिचर्ड्स, ग्रेग चैपल और सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं।
विराट को कंफर्ट ज़ोन से निकालना जरूरी
विराट कोहली की फॉर्म अब वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में वापस आ चुकी है। इन दोनों फॉर्मेट में कोहली शतक लगा चुके हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में शतक आना अभी बाकी है। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक कोलकाता के ईडन गार्डन में डे-नाइट टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली से भारतीय टीम और फैन्स दोनों को काफी उम्मीदें हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। बता दें कि भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है, तो इस सीरीज में धाकड़ खेल दिखाना होगा।