भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया पूरे ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बना पाई।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी में एक वक्त ऐसा भी लग रहा था कि वो 300 से ज्यादा रन बना सकते थे, लेकिन राहुल ने सही वक्त पर सटीक गेंदबाजों का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया के लंबे बल्लेबाजी क्रम को आउट करने में कामयाबी पाई। इसके बाद, 277 रनों के लक्ष्य को भारत ने 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल करते हुए जीत दर्ज की।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद केएल राहुल से पूछा गया कि क्या वह अपनी कप्तानी से खुश हैं? इस सवाल के जवाब में भारत के कार्यवाहक कप्तान ने कहा,
"ऐसा पहली बार नहीं है, मेरे साथ ऐसा हमेशा होता है। मुझे इसकी आदत है, और मैं यह पसंद भी करता हूं।"
मोहाली की गर्मी और अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बात करते हुए राहुल ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि दोपहर के वक्त खिलाड़ियों की ऊर्जा बेहतरीन थी। कोलंबो के बाद हमें यहां शुरुआत में स्वर्ग जैसा अहसास हो रहा था, लेकिन यहां भी वाकई में काफी गर्मी और उमस थी। ऐसे में खेलना काफी मुश्किल और शारीरिक तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम सभी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, और वही मैदान पर नजर आया।"
भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल के आउट होने के बाद की स्थिति एवं अपनी और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी को लेकर कहा,
"शुभमन के आउट होने के बाद, नए बल्लेबाज का सेट होना काफी मुश्किल था, लेकिन मैं सूर्या (सूर्यकुमार यादव) के साथ एक अच्छी साझेदारी कर पाया। मैं खुद को ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में डालकर चुनौती देना चाहता हूं। हम हमेशा अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स मारने, और स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात कर रहे थे। इस चीज पर हमारे सभी बल्लेबाज काम कर रहे हैं। हम इस मैच में फंसना नहीं चाहते थे। हम हमेशा बराबरी पर थे, इसलिए हम मैच को अंत तक लेकर जाना चाहते थे।"