भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के पहले दो मैचों में मेजबान टीम इंडिया (Team India) ने बाजी मार ली है और अब कई दिनों के लम्बे ब्रेक के बाद इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम ने भले ही दोनों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की हो लेकिन टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चर्चा का केंद्र लगातार बने रहे। केएल राहुल का फॉर्म पिछले कई मैचों से बहुत ख़राब चल रहा है। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने की भी बाते चल रही है और इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका देने की भी चर्चा हो रही है।
मैच से पहले हुए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने इस अहम मुद्दे पर बड़ी जानकारी दी है। भरत से सवाल किया गया कि आगामी टेस्ट मैच में क्या शुभमन गिल को केएल राहुल के स्थान पर मौका दिया जा रहा है, जिसपर भरत ने सीधा और छोटा जवाब दिया है। उन्होंने इस सवाल पर कहा कि, 'यह मेरा नहीं टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा।' आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद से लेकर रवि शास्त्री सभी ने राहुल के प्रदर्शन को लेकर बात की है और उन्होंने यह माना है कि फ़िलहाल शुभमन गिल को उनके स्थान पर जगह मिलनी चाहिए। हालांकि अभी इस फैसले पर कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
भरत ने अपनी बल्लेबाजी और शॉट चयन को लेकर बोली बड़ी बात
शुभमन गिल और राहुल के सवाल के बाद केएस भरत ने स्पिन फ्रेंडली पिचों पर अपनी बल्लेबाजी एप्रोच को लेकर कहा कि, 'मेरे या किसी भी अन्य बल्लेबाज के लिए इन पिचों पर खेलने से पहले अपने आपको सकारत्मक करने की जरूरत है। एक बल्लेबाज के तौर पर आपको रन बनाने के लिए देखना होता है क्योंकि अंत में यह खेल रन बनाने को लेकर ही है और मैं भी अपने आप से यही कहता हूँ कि इंटेंट कभी भी परेशानी नहीं है जबकि आपके शॉट के चयन बहुत जरुरी है।'