भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) की शुरुआत 1 मार्च से होगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शास्त्री के मुताबिक अतिरिक्त कार्यभार स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ बाहर लाता है।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ेगा। कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद ही वापस सिडनी लौट गए थे। उनकी माँ गंभीर रूप से बीमार हैं, इसी वजह से उन्होंने वही रहने का फैसला किया। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान उपकप्तान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। वह पहले भी कमिंस की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
शास्त्री ने 'द एज' में अपने कॉलम में दावा किया कि कप्तानी के लिए कमिंस की रिप्लेसमेंट के रूप में स्मिथ आटोमेटिक चॉइस हैं, जिससे उन्हें अपने खेल में बेहतर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ के रूप में शीर्ष पर एक तैयार रिप्लेसमेंट है। और मुझे लगता है कि यह उनके लिए काम करेगा। कप्तानी की जिम्मेदारी अलग तरह की मानसिकता लाती है। उनकी एकाग्रता का स्तर कहीं अधिक लगता है, और आपको कप्तान के रूप में उनके बल्लेबाजी औसत को देखना होगा। यह शानदार है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम का नेतृत्व करने के अतिरिक्त कार्यभार के साथ कामयाब होते हैं।
पैट कमिंस की तुलना में स्टीव स्मिथ को भारत में क्रिकेट की अधिक समझ है - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का मानना है कि स्मिथ ने कमिंस की तुलना में भारत में अधिक क्रिकेट खेला है और इसी वजह से उन्हें यहां के टेम्पो की बेहतर समझ है। उन्होंने कहा,
स्मिथ यहां ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कैसे करेंगे, यह भी देखने वाली बात होगी। उन्हें भारतीय परिस्थितियों की अच्छी समझ है, उन्होंने पहले भी यहां आईपीएल और राष्ट्रीय टीम का कप्तान रहते नेतृत्व किया है। वह कमिंस की तुलना में भारत में क्रिकेट के टेम्पो को बेहतर समझते हैं।
आपको बता दें कि बतौर कप्तान स्मिथ का बल्लेबाजी करियर औसत उनके कुल औसत से बेहतर है। इस खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर 36 टेस्ट में 67.73 के औसत से 3693 रन बनाये हैं, जबकि खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए 58 मैचों में 55.33 के औसत से 4925 रन अपने नाम किये हैं।