भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। यह मैच अब एक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। मेहमान टीम ने टीम इंडिया (Team India) को पहली पारी में 262 रनों पर ऑल आउट कर दिया और एक रन की मामूली बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजों ने हमला बोला और 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बल्लेबाजी में अहम साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है।
तमिलनाडु में जन्में रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट मैच में एक अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस बड़े रिकॉर्ड को बनाने वाले वह 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए है। आर अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 700 विकेट और 5000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लेबुशेन को पहली पारी में आउट करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में 700 प्रथम श्रेणी विकेट प्राप्त किये, तो आज बल्लेबाजी में जैसे ही उन्होंने 22 रन बनाये, 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। अश्विन से पहले वीनू मांकड़, श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव और अनिल कुंबले ने इस कीर्तिमान को अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले की पहली पारी में गेंद से कमाल करते हुए 3 अहम विकेट हासिल किये, तो बल्लेबाजी में उन्होंने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम इंडिया एक समय पर मुश्किल में थी जब 139 के स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन अक्षर पटेल के साथ मिलकर अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी की और भारत को मेहमान टीम के स्कोर के पास पहुँचा दिया। दूसरी पारी में भी अश्विन से उम्मीद रहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी को जल्द से समाप्त करके टीम इंडिया को एक और जीत दिलवाएं।