भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंदौर टेस्ट मैच को जीतने वाले ग्यारह खिलाड़ी भी इसी मुकाबले में शिरकत करेंगे। जबकि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बड़े मुकाबले के लिए एक अहम बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज के स्थान पर मोहम्मद शमी को जगह मिली है। कप्तान रोहित भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन अब उनकी टीम गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे।
टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को बेहद ख़ास बनाया गया। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एक साथ मैदान पर पहुंचे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (PM Anthony Albanese) को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने टॉस होने से पहले पूरे ग्राउंड का एक चक्कर पूरा किया और वहां आये दर्शकों का स्वागत किया। साथ ही पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने दोनों मुख्य अतिथियों को क्रिकेट के इतिहास के विषय में बताया।
एंथनी अल्बानीज पहली बार भारत यात्रा पर हैं। वह आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला देखने आये हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। पहले दो टेस्ट मैचों में मेजबान टीम ने जीत हासिल की थी, जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत प्राप्त की है। इसलिए आगामी अहमदाबाद टेस्ट दोनों टीमों के सन्दर्भ में अहम होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। जबकि मेहमान टीम अपनी जीत से सीरीज को बराबर करना चाहेगी।
चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क