IND vs AUS : अक्षर पटेल ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और रोल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
India v Australia - 1st Test: Day 2
अक्षर पटेल ने 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली, उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाये

अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Narendra Modi Stadium) का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चार दिन बीत चुके है और दोनों ही टीमों ने बराबर का खेल दिखाया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया तो टीम इंडिया (Team India) ने भी करारा जवाब देते हुए 571 रन बोर्ड पर लगा दिए। भारतीय टीम ने 91 रनों की अहम बढ़त हासिल की। चौथे दिन इस बढ़त को दिलवाने में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की बल्लेबाजी का अहम रोल रहा। दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने अपने बल्लेबाजी रोल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अक्षर पटेल ने 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाये। अपनी इस शानदार पारी और बल्लेबाजी रोल को लेकर अक्षर पटेल ने कहा कि, 'मैं अपने बल्ले से योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मैं सिर्फ अपने भरोसे पर कायम हूँ और इसी से आगे बढ़ा रहा हूं। जिस तरह से मैंने पिछले साल टीम को मैच जिताने में मदद की, उससे मुझे काफी हेल्प मिल रही है। मैं खराब गेंदों को हिट कर रहा हूं और अच्छी गेंदों का सम्मान कर रहा हूं।'

अक्षर पटेल ने आज के मैच में अपनी बल्लेबाजी और टीम को बढ़त दिलाने पर आगे कहा कि, 'हमारा प्लान बस लंबे समय तक खेलने का था। पहले हम उनके स्कोर का पीछा कर रहे थे। एक बार जब हमने उनके स्कोर को पार किया तो बात यह थी कि अगर मुझे कोई खराब गेंद मिलती है तो मैं उसे हिट करूंगा। एक बार जब बल्लेबाज सेट हो जाता है तो इसमें गेंदबाजों को ज्यादा कुछ मदद नहीं मिलती है।' आपको बता दें की अक्षर पटेल का बल्लेबाजी फॉर्म इस सीरीज में शानदार रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक जड़े है और सीरीज में 264 रन बनाये है, जो कि उस्मान ख्वाजा और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment