IND vs AUS: प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने साझा की तस्वीरें 

Neeraj
टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया दौरा
14 अप्रैल 2022 को दिल्ली में स्थित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन हुआ था

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम के कई अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की हैं।

बता दें कि, पिछले साल 14 अप्रैल को दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग में स्थित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन हुआ था। यहां देश के प्रधानमंत्री रह चुकी हर शख्सियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। लगभग ढाई वर्षों में तैयार हुए इस संग्रहालय में 23 गैलरी बनाई गई हैं। यहां पहले प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर किसी के नाम की एक गैलरी है। इसमें इन सबके जीवन, राजनीतिक जिंदगी और बतौर प्रधानमंत्री उनके कार्यकाल की झलकियां देखने को मिलती हैं। सभी खिलाड़ी इस संग्रहालय को करीब से देखते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों को साझा करते हुए, बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,

एक यादगार ट्रिप।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

गौरतलब है कि पिछले महीने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड को बीसीसीआई ने घोषित किया था, उसी समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन आज टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान टीम के उन 17 खिलाड़ियों को ही मौका मिला है जो सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चुने गए थे। हालाँकि, इस बार केएल राहुल को टीम का उपकप्तान नियुक्त नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

App download animated image Get the free App now