IND vs AUS : पहला शतक बनाने के बाद युवा ऑलराउंडर ने 'टेस्ट क्रिकेट' को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

Rahul
India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दो दिन बीत चुके है और मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर नकेल कस ली है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की शानदार पारी खेली तो युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कैमरून ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया है और अपनी इसी पारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

कैमरून ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अहम बात बोली और कहा कि, 'यह मेरा 20वां टेस्ट है और इस दौरान मुझे टेस्ट क्रिकेट के उतार-चढ़ाव देखने का अच्छा मौका मिला है। टेस्ट क्रिकेट एक अविश्वसनीय रूप से कठिन खेल है, और जब आपको ऐसे क्षण मिलते हैं तो आप वास्तव में उन्हें संजोकर रखते हैं। इसलिए मैं इसके हर पल का लुत्फ उठा रहा हूं। अब आप एक टेस्ट क्रिकेटर की तरह ज्यादा महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा हूं। मैं बहुत जल्दी 70 से 80 और 80 से 90 रन बनाने में कामयाब रहा, जिससे शायद मुझे थोड़ी मदद मिली।'

अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा को धन्यवाद देते हुए भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उस्मान ख्वाजा द्वारा मिली मदद को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, 'आप को नहीं मालूम होता कि यह कब होगा लेकिन इस शतकीय पारी के लिए मैं आभारी हूं। उस्मान ख्वाजा ने मेरी बहुत मदद की और उनका धन्यवाद। यहाँ बल्लेबाजी करने का स्टाइल थोड़ा अलग होता है। मैं बस भारतीय गेंदबाजों को निशाना बना रहा था। आपको इस पिच पर अपने अहंकार को दबाना होगा। कल गेंदबाजी में भी मेरा अहम रोल होगा लेकिन स्पिन गेंदबाजी पर सब कुछ निर्भर रहेगा।'

Quick Links

Edited by Rahul