IND vs AUS : कप्तान रोहित शर्मा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 4 खिलाड़ियों की वाहवाही की

India Press Cnference
रोहित शर्मा ने जीत के बाद गेंदबाजों को बताया काबिले तारीफ

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के बाद गेंदबाजों की तारीफ तो की, साथ ही उन्होंने इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस टेस्ट मैच के दो दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने सभी को हैरान करते हुए शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम को 113 रनों पर समेट दिया। लेकिन गेंदबाजों के अलावा इस मैच का टर्निंग पॉइंट भारतीय बल्लेबाजी में भी दिखा, जिसपर रोहित शर्मा ने अपनी राय रखी है।

मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा से गेम चेंजिंग मोमेंट को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'इस टेस्ट मैच की चार पारियों में बहुत सारे ऐसे क्षण आये थे, लेकिन मुझे लगा कि जडेजा-विराट और फिर अक्षर-अश्विन के बीच हुई शानदार साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। मुझे लगता है कि हमने अपने लिए जो संतुलन बनाया है, उसके कारण यह एक बड़ी मदद मिली है।'

रोहित शर्मा ने जीत के बाद गेंदबाजों को बताया काबिले तारीफ

कंगारू टीम के खिलाफ मिली अहम जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गेंदबाजों की तारीफ की है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार रहे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ था। हमें बस सही एरिया में गेंद फेंकना था, जिससे विपक्षी टीम गलती करे और ठीक ऐसा ही हुआ। मैंने देखा कि पहले सत्र में करने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया पिच और धीमी होती गई। हमारा ध्यान सुबह के सत्र पर था और जैसा कि हमें मालूम है कि हमारे गेंदबाज इस तरह की परिस्थितियों में मास्टर होते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now