भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज दिन का खेल खत्म होने से पहले ही मैच को ड्रॉ करार दे दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दूसरे सेशन के बाद ही हाथ मिला लिए और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है और इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और दिल्ली टेस्ट में मिली जीत को स्पेशल बताया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज एक बड़ी चुनौती थी, जिसपर वह खरे उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'यह एक शानदार टेस्ट सीरीज रही। इसमें रोमांच था और जितने भी टेस्ट मैच खेले गए उनमें देखने के लिए कुछ न कुछ जरुर था। हम इस श्रृंखला के महत्व को समझते हैं और निश्चित तौर पर विपक्षी टीम के महत्व को भी समझते हैं। करीब 40 दिनों तक अच्छी क्रिकेट खेलने के बाद हम इस नतीजे के साथ खड़े हैं जिससे हम काफी खुश हैं।'
रोहित शर्मा ने इस सन्दर्भ में आगे अपनी बात रखी और दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत को खास बताते हुए आगे कहा कि, 'इस सीरीज में चुनौतियां हमारे सामने आईं लेकिन हमने उनका जवाब दिया। मुझे लगता है कि दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिस पर मुझे बहुत गर्व करना चाहिए। क्योंकि हम उस मैच में बहुत पीछे थे और उस स्थिति से वापसी करने के लिए जो हमारे खिलाड़ियों ने अपना चरित्र और खेल दिखाया वह शानदार रहा।'
आपको बता दें कि भारत ने पहले नागपुर और फिर दिल्ली में लगातार दो टेस्ट मैच जीते लेकिन इंदौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंत में अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया।