भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 399 रन बोर्ड पर लगाये, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबला गंवा दिया। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश ने खलल डाला और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। हालाँकि, इस बीच डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने खेलने के अंदाज से फैंस के साथ-साथ अपनी टीम के खिलाड़ियों का भी मनोरंजन किया।
दरअसल, कंगारू टीम के पारी का 13वां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया। अश्विन के ऊपर दबाव बनाने के लिए वॉर्नर ने उनके विरुद्ध बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ से बल्लेबाजी की। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दाएं हाथ से ही खेलते हुए लेग साइड की तरफ शानदार शॉट खेलते हुए चौका लगाया। इसे देखकर डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
आप भी देखें यह वीडियो:
हालाँकि, अश्विन ने भी अपने अगले ही ओवर में वॉर्नर से इसका बदला उनका विकेट लेकर लिया। ऑफ स्पिनर अश्विन ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर को एलबीडब्लू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। दिग्गज बल्लेबाज अश्विन के सामने दायें हाथ से ही बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वॉर्नर ने गेंदबाज के विरुद्ध दाएं हाथ से बल्लेबाजी की है। इससे पहले उन्हें आईपीएल में भी ऐसे करते हुए देखा गया है। वॉर्नर ने ऐसा ऑफ स्पिन गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाने के लिए करते हैं। हालाँकि, अश्विन के आगे उनका ये दांव नहीं चल पाया।