वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तेज शुरुआत की, और 34 गेंदों में 164.71 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बना दिए। इस पारी में वॉर्नर ने 4 छक्के, और 6 चौके लगाए।
डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 53 रन, और मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 52 रनों की पारी खेली थी। इस तरह से डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के हर मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
आरोन फिंच ने भी किया था ऐसा कारनामा
वॉर्नर से पहले आरोन फिंच ने ऐसा किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने 2020-21 में हुई अपनी घरेलू वनडे सीरीज के तीनों मैचों में क्रमश: 114, 60, और 75 रनों की पारियां खेली थी। लिहाजा, भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले आरोन फिंच पहले, और डेविड वॉर्नर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हो रहे आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज - डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और मार्नर लैबुशेन ने (72) अर्धशतकीय पारियां खेली, जिनके बदौलत उनकी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भी अच्छी शुरुआत की।