भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जानी वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर को मोहाली में खेले जाने वाले मैच से होगी। कंगारू टीम अपने इस दौरे के लिए 20 सितम्बर, बुधवार को भारत पहुंची, जिसकी एक तस्वीर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की।
दरअसल, डेविड वॉर्नर वनडे सीरीज के लिए भारत आये हैं। वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में भी अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते हुए करेंगी। इस बीच दिल्ली पहुंचने के बाद डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह सुरक्षाकर्मी के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
भारत वापस आने पर स्वागत किये जाने पर हमेशा अच्छा लगता है। हमारी हमेशा अच्छी तरह से देखभाल की जाती है और अच्छी तरह से सुरक्षा दी जाती है। बहुत-बहुत धन्यवाद।
वनडे में भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड पर एक नजर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। वहीं वनडे में भारत के खिलाफ भी वॉर्नर के आंकड़े देखने लायक हैं। भारत के विरुद्ध उन्होंने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.65 की औसत से 1013 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और 122* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। इस सीरीज में भी वॉर्नर अपने दमदार रिकॉर्ड को कायम रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।