IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, स्‍टार खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

Australia v India: 2nd Test - Day 3
उमेश यादव बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं

भारतीय टीम (India Cricket team) इस समय ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में व्‍यस्‍त है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारत ने चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा टेस्‍ट इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में 1 मार्च से शुरू होगा।

इस बीच भारतीय टीम में शोक की लहर दौड़ गई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बुधवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। यह जानकारी मिली है कि तिलक यादव पिछले कुछ समय से बीमार थे और एक निजी अस्‍पताल में उनका ईलाज चल रहा था।

उमेश यादव के पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के कोई संकेत नहीं मिल रहे थे तो उन्‍हें खापरखेड़ा में अपने घर ले जाया गया, जहां बुधवार यानी 22 दिसंबर को उन्‍होंने आखिरी सांस ली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तिलक यादव उत्तर प्रदेश के पदरौना जिला में पोखरभिंडा गांव के रहने वाले थे। वो वेस्‍टर्न कोल फील्‍ड्स में काम करते थे तो नागपुर जिला में वल्‍नी माइन्‍स में आ गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उमेश यादव के पिता अपने जवानी के दिनों में पहलवान हुआ करते थे। उनका साया तीन बेटे और एक बेटी पर से उठा है।

आपको बता दें कि उमेश यादव सालों से भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा हैं, लेकिन उन्‍हें खेलने के सीमित अवसर मिले हैं। अब तक तेज गेंदबाज ने 54 टेस्‍ट, 75 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं। उमेश को शुरुआती दो टेस्‍ट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे अनुभव के कारण टीम का प्रमुख हिस्‍सा हैं।

उमेश यादव ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था। वहां उन्‍होंने दोनों मैच खेले थे और चार पारियों में सात विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वहां 25 रन देकर चार विकेट लेना था, जो दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में लिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now