बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। पहले दोनों मुकाबलों में केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित के साथ ओपनिंग करने का अवसर मिला था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भी उनका खराब फॉर्म जारी था और अभी भी वह लय हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि राहुल की जगह बाकी के मैचों में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिलना चाहिए।
हालाँकि, तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी इसका पता तो टॉस के बाद ही चलेगा। टीम इंडिया इंदौर में पहुंच कर अपनी तैयारी में जुट गई है। इस दौरान गिल और राहुल एक ही समय पर नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आये और कप्तान रोहित हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ दूर से खड़े होकर दोनों बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते देख रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने काफी देर तक राहुल-गिल को बैटिंग करते हुए देखा।
गौर करने वाली बात ये भी है कि सीरीज के आखिरी दो मैचों में राहुल टीम के उपकप्तान नहीं हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि उनकी जगह गिल को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है। हालाँकि, द्रविड़ ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि राहुल के इस खराब समय में टीम मैनेजमेंट उनको पूरा सपोर्ट करती रहेगी।
रोहित और कोहली ने नेट्स में आक्रामक बल्लेबाजी का किया अभ्यास
रोहित शर्मा इस सीरीज में एक शतक जड़ चुके हैं और अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, विराट कोहली भी दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में अच्छी लय में नजर आये थे। तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान रोहित-विराट ने स्पिनरों के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट खेले। पूर्व भारतीय कप्तान किंग कोहली ने बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ सीधे बल्ले से शॉट खेलने का अभ्यास किया। वहीं, रोहित ने पुल, स्वीप और रिवर्स स्वीप सहित हर जगह स्ट्रोक खेले।