भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में तो शानदार शुरुआत की ही है, लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी एक खूबसूरत पहल की शुरुआत की है।
इंदौर में लगाए गए सैकड़ों सोलर पैनल
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे इस दूसरे वनडे मैच के शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक हरित पहल की शुरुआत की। उन्होंने इंदौर के होलकर स्टेडियम में लगभग 376 सोलर पैनल स्थापित किए हैं। इस पहल की शुरुआत करने का मकसद उर्जा की बचत करना और हर साल 277 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।
इस ऐतिहासिक पहल के उद्घाटन पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कुछ खास सदस्यों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल भी मौजूद थे। बीसीसीआई ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में लगाए गए सौर पैनल की जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट करके दी है।
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मैच की बात करें तो इंदौर की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया के अस्थाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉस हेज़लवुड ने शुरुआत में ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लेकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करने की कोशिश जरूर की, लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त काउंटर-अटैक करके उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया।
फिटनेस और फॉर्म की समस्या से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने आज आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धाबा बोल दिया, और एक के बाद एक कई चौके लगाए। उनके साथ-साथ शुभमन गिल ने भी विकेट पर कुछ वक्त बिताने के बाद गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी और देखते ही देखते 200 रनों की साझेदारी दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने को मिली है। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं।