भारत और ऑस्ट्रलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच देखने कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं और इन्हीं में से एक हैं अपने थलाइवा यानि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आये। इस दौरान रजनीकांत ने सफेद हाफ टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। रजनीकांत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल काले के साथ बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाते नजर आये।
बता दें कि, साउथ का यह सुपरस्टार क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा है। रजनीकांत अक्सर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। आईपीएल में भी चेन्नई के मैचों में उनको स्टेडियम में मैच का लुत्फ़ उठता देख गया है।
वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक इससे पहले कई टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन वनडे में वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में पांड्या भारत की कप्तानी करने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय टीम को जीत के लिए मिला 189 रनों का टारगेट
मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसे टीम के गेंदबाजों ने एक दम सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 5 के स्कोर पर ट्रैविस हेड के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। 77 के स्कोर पर स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए।
मार्श ने अपनी बेहतरीन पारी जारी रखी और 65 गेंदों पर ताबड़तोड़ 81 रन बनाये। उनके अलावा टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ऑलआउट हो गई।