IND vs AUS : नाथन लायन ने एशिया मे दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, शेन वॉर्न को छोड़ा पीछा

Rahul
India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) की आधी पारी समेट दी है। भारतीय टीम ने पहले 5 विकेट 45 रनों पर गँवा दिए है लेकिन दूसरे छोर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खड़े है और टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) एशियाई मैदानों पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किसी विजिटिंग विदेशी गेंदबाज द्वारा एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लायन अपने नाम दर्ज किया है। उन्होंने रविन्द्र जडेजा का विकेट प्राप्त करते ही एशिया में अपना 128वां विकेट झटक लिया है।

एशियाई देशों की पिचों पर किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा यह सबसे ज्यादा विकेट है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम 127 विकेट थे लेकिन अब यह बड़ा रिकॉर्ड नाथन लायन के नाम हो चुका है। आपको बता दें कि इस सूची में एशियाई टीमों के गेंदबाजों का नाम नहीं है। नाथन लायन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर डेनियल विटोरी ने 98 सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त किये है। इसके अलावा एशियाई देशों में किसी विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम है। उन्होंने यहाँ 92 विकेट अपने नाम किये है। उनके बाद जेम्स एंडरसन के नाम 82 विकेट हैं।

इंदौर टेस्ट - पहले सत्र में लड़खड़ाई भारतीय टीम

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रविन्द्र जडेजा और श्रेयस अय्यर अगले 18 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू कुनहेमान ने 3 विकेट और नाथन लायन ने दो विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment