IND vs AUS : वर्ल्ड कप से ठीक पहले दिग्गज की वापसी पर बोले रोहित शर्मा, कहा- "उन्हें किसी गेम-टाइम की जरूरत नहीं है"

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारियों में लग गई है। आज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वनडे टीम का ऐलान किया। इस वनडे सीरीज के लिए दो टीम का ऐलान किया गया है।

एक टीम पहले दो वनडे मैचों के लिए है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं, तीसरे वनडे मैच के लिए वर्ल्ड कप वाली टीम को ही चुना गया है, लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर भी उस मैच का हिस्सा होंगे।

अश्विन के वापस आने पर क्या बोले रोहित शर्मा

रविचंद्रन अश्विन का इस वनडे सीरीज में वापस आना एक बड़ी ख़बर है। अश्विन भारतीय क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं। वह टेस्ट फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेल रहे है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों से उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है। रोहित शर्मा से जब रविचंद्रन अश्विन को अचानक वनडे स्क्वॉड में शामिल करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। अश्विन जैसे खिलाड़ी के लिए फील्ड पर टाइम बिताना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है। जितना अनुभव उनके पास है, तो उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए शरीर से ज्यादा महत्वपूर्ण दिमाग होता है। हम उनसे बात कर रहे हैं, समझ रहे हैं कि उनका शरीर कैसा है। ऐसी बात नहीं है कि उनके यह (वनडे) फॉर्मेट नहींं खेला है। उन्होंने टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मैच खेलने से हमें पता चलेगा कि वह क्या कर सकते हैं।"

अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी रखा जा सकता है, क्योंकि वह तीन स्पिनर्स में से एकमात्र दाएं हाथ के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। इसके अलावा अश्विन काफी बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं, लिहाजा टीम इंडिया को उनके रूप में एक अनुभवी स्पिन ऑल-राउंडर भी मिल सकता है

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment