IND vs AUS : रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह  के साथ चेतेश्वर पुजारा भी पहुंचे राजकोट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Photo Courtesy: Cheteshwar Pujara Instagram
Photo Courtesy: Cheteshwar Pujara Instagram

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की सीरीज का समापन 27 सितम्बर को राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारी में व्यस्त हो जाएँगी। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी आखिरी मैच में टीम को ज्वाइन करने के लिए राजकोट के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ नजर आये।

Ad

दरअसल, राजकोट चेतेश्वर पुजारा का होमटाउन है और वह काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 में हिस्सा लेने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाइट में उनकी मुलाकात कप्तान रोहित और बुमराह से हो गई। पुजारा बुमराह और रोहित के बीच वाली सीट पर बैठे नजर आये और उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

बता दें कि रोहित शर्मा को पहले दो मैचों में रेस्ट मिला था, जबकि बुमराह निजी कारणों के चलते इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालाँकि, राजकोट में होने वाले आखिरी मैच में ये दोनों खिलाड़ी टीम को ज्वाइन करेंगे।

चेतेश्वर पुजारा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
चेतेश्वर पुजारा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

वहीं चेतेश्वर पुजारा भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। जुलाई महीने में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम से ड्राप दिया गया था। पुजारा को पूरा भरोसा है कि अगर वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाएंगे तो टीम में फिर से वापसी करने में सफल होंगे। उन्होंने हाल ही में ससेक्स के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि,

Ad
अभी भी मुझे भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है। मुझे उम्मीद है कि जैसे ही मैं प्रथम श्रेणी मैचों में रन बनाना शुरू करूंगा, मैं टीम में वापस आ जाऊंगा, लेकिन मैं सिर्फ वर्तमान में रहने की कोशिश करूंगा, मेरी कोशिश है कि मैं एक समय में एक ही मैच खेलूं।

बता दें कि भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेलेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में आयोजित होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications