बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन ड्रॉ हो गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ लगातार चौथी बार इस टेस्ट सीरीज के ख़िताब को अपने नाम किया है। अहमदाबाद टेस्ट मैच के नायक टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 186 रनों शानदार पारी खेली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक लम्बे अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने तीन साल से ज्यादा का समय लेते हुए अपना 28वां टेस्ट शतक जड़ा, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजे गए हैं।
प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने के बाद विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी और इतने लम्बे संघर्ष को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्षमता और काबिलियत के साथ नहीं खेल पा रहा था, जिसके साथ मैं पिछले 10 वर्षों से खेल रहा हूं। एक खिलाड़ी के रूप में मुझसे जो अपेक्षाएं हैं, वे मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं। तो यही एक चीज थी जो मैं करने की कोशिश कर रहा था।'
विराट कोहली ने अपना आत्मविश्वास बनाये रखा जिसपर उन्होंने आगे कहा कि, 'नागपुर में खेली गई पहली पारी से ही मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने कुछ समय के लिए ऐसा किया लेकिन उस क्षमता के अनुसार नहीं जो मैंने पहले करते आ रहा था। इसलिए मैं निराश था लेकिन वहां भरोसा था कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और अगर मुझे अच्छे विकेट पर मौका मिला तो मैं बड़ा स्कोर बना सकता हूं। इसलिए हमने टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी पर ध्यान दिया।'
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस सीरीज के चार मैचों की 6 पारियों में 297 रन बनाये है, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इस सीरीज में सबसे ज्यादा है और इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भी उन्हीं के बल्ले से आया है।