एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नजरें अब आगामी वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर है। इस सीरीज पर भारतीय टीम को कंगारूओं के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके पहले दो वनडे मुकाबले के लिए अलग टीम का ऐलान हुआ है, तो तीसरे मैच के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया। इस टीम में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की वापसी हुई। अश्विन की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। उनके वनडे में कमबैक से फैंस भी काफी खुश नजर आए।
अश्विन की वापसी से फैंस खुश
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में एक्शन में नजर नहीं आए थे। हालांकि एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन के वापसी के संकेत दिए थे। अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, तो तीसरे मैच में भी उनका चयन हुआ है। अश्विन के वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस काफी हैरान नजर आए। फैंस ने उनकी वापसी पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाए दी है।
अश्विन अन्ना की हुई वापसी।
बोला था ना वर्ल्ड कप 2023 से पहले अश्विन आएगा।
आर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में वापसी बीसीसीआई का सराहणीय कदम।
3 साल बाद भारतीय वनडे टीम में अश्विन की वापसी।
8 अक्टूबर अश्विन अन्ना अब चेन्नई में इंतजार करेंगे।
रविचंद्रन अश्विन की 21 महीने बाद वनडे टीम में वापसी। आपका फिर से स्वागत है।
अश्विन की भारतीय टीम में वापसी, बिटकॉइन $27,000 से ऊपर ब्रेकआउट।
वर्ल्ड कप से पहले आर अश्विन अन्ना की एंट्री होते हुए।