IND vs AUS : रोहित शर्मा ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, गेंदबाजों को बताया काबिले तारीफ

India Press Cnference
India Press Cnference

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त जीत हासिल की है। दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 118/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। कंगारू टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गेंदबाजों की तारीफ की है।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हमारे लिए शानदार परिणाम रहा है, जिस तरह से हमने वापसी की और आज के दिन जिस तरह से गेंदबाजों ने अपना काम पूरा किया वह बहुत अच्छा था। मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार रहे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ था। और फिर हमने बल्लेबाजी से मैच समाप्त किया। इस तरह की पिच पर लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत होती है।'

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि, 'हमें घबराना नहीं था और बस सही एरिया में गेंद फेंकना था, जिससे विपक्षी टीम गलती करे और ठीक ऐसा ही हुआ। मैंने देखा कि पहले सत्र में करने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया पिच और धीमी होती गई। हमारा ध्यान सुबह के सत्र पर था और जैसा कि हमें मालूम है कि हमारे गेंदबाज इस तरह की परिस्थितियों में मास्टर होते हैं।'

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाया और भारत की जीत में विजयी रन जड़ा। उन्होंने श्रीकर भरत के साथ मिलकर टीम इंडिया को 6 विकेट जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications