भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंदौर और अहमदाबाद में आगामी दो और टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसके लिए आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।
इस टीम घोषणा में सबसे अहम बात यह रही कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज का पहला मैच खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
बीसीसीआई ने भारतीय वनडे टीम का ऐलान करते हुए इस अहम खबर की भी जानकारी दी और अपने आधिकारिक बयान में लिखा कि, 'रोहित शर्मा अपने परिवार को दिए कमिटमेंट के कारण पहले एकदिवसीय मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या पहले एकदिवसीय मैच में टीम का नेतृत्व करेंगे।'
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या पहली बार एकदिवसीय फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे। इससे पहले उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कई सीरीज में टीम इंडिया का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन 17 मार्च से होगा और अंतिम मुकाबला 22 मार्च को खेला जायेगा। पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा तो दूसरा विशाखापट्नम और तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।