IND vs AUS : विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट देने का बड़ा कारण आया सामने, टीम इंडिया के मुख्य कोच ने बताई अहम वजह

पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है
पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ कल से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के पहले दो मुकाबलों में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने पहले दो वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला किया था, जिसके बाद कई बड़े सवाल खड़े हुए क्योंकि कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और ऐसे में दिग्गज खिलाड़ियों को टीम रेस्ट दे रही है। हालंकि यह चारों खिलाड़ी सीरीज के आखिरी मैच में लौट आयेंगे लेकिन रोहित-विराट को रेस्ट देने पर टीम इंडिया की खूब आलोचना हुई।

Ad

इन सभी आलोचनाओं का जवाब आज टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है। कल मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ से इस विषय को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला आपसी चर्चा और सलाह के बाद लिया गया है। चूँकि टीम चाहती है कि विराट और रोहित वर्ल्ड कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रहें। इसलिए उन्हें पहले दो मुकाबलों में आराम दिया गया है।'

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के स्थान पर पहले दो मैचों में कप्तान केएल राहुल करते नजर आएंगे, जबकि रविन्द्र जडेजा को उपकप्तानी का भार मिला है। एशिया कप में टीम को जीत दिलाने में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का अहम रोल रहा। विराट कोहली ने जहाँ पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों नाबाद शतकीय पारी खेली, तो रोहित शर्मा ने लगभग हर एक मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत की और अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया था। रोहित और विराट इस वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या के संग राजकोट में खेलते हुए नजर आयेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications