इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मैच में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले शतकीय पारियां देखने को मिली।
वहीं केएल राहुल (52 रन) और सूर्यकुमार यादव (72* रन) ने भी कंगारू टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया। मेजबान टीम ने मैच में कुल 18 छक्के लगाए और कई बड़े रिकॉर्ड टीम के नाम दर्ज हुए। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में भारत का ये सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की धुआंधार बल्लेबाजी और छक्कों की बारिश को लेकर ट्विटर पर आई पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी और छक्कों की बारिश को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर चमके सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर।)
(आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज।)
(शुभमन गिल के लिए यह एक रूटीन बन गया है लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए इसकी बहुत जरूरत थी। केएल राहुल भी एक जैसी स्थिति में थे, दोनों ने शतक के साथ जवाब दिया। मध्यक्रम में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी।)
(आज की सूर्यकुमार यादव पारी का श्रेय रोहित शर्मा को दिया जाना चाहिए। कप्तान को उनके पर विश्वास था और उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही इसे सही साबित कर दिया।)
(टीम इंडिया आज।)
(आज के मैच की पहली पारी का हाल।)
(ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 रन का लक्ष्य।)
(आज भारतीय बल्लेबाजी।)
(गिल अभी।)
(भारत को ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा से ज्यादा रनों से हराने की कोशिश करनी चाहिए। आपको ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते।)
(केएल राहुल की कप्तानी में एक और रिकॉर्ड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर।)