IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी समाप्त हो चुका है। पहले दो दिन ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों का दबदबा रहा लेकिन भारत (India) की तरफ से आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला। उन्होंने 47.2 ओवर में केवल 91 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2 से भी कम का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बना लिए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक भारत के सलामी बल्लेबाजों ने जवाब में 36 रन बना दिए है।

रविचंद्रन अश्विन ने टॉड मर्फी का विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा। आर अश्विन ने अनिल कुंबले के 111 विकेटों को पार कर लिया है। अब वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। जबकि नाथन लायन की उन्होंने बराबरी कर ली है। नाथन लायन और अश्विन के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 113 विकेट है। अश्विन द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर भी पूर्व खिलाड़ियों और फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है।

रविचंद्रन अश्विन ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Chad Ashwin Anna🗿 https://t.co/qPpgTuVNX6

( अश्विन - फ्लैट ट्रैक पर फाइफर लेने का घमंड है )

*6 wickets and less than 100 runs conceded in nearly 50 overs. Terrific from Ashwin.

(100 रन देकर छह विकेट वो भी 50 ओवर के करीव गेंदबाजी करके बेहतरीन अश्विन के द्वारा)

Ashwin cleans up the Head and the Tail #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy https://t.co/jxe6TGrH6u

(अश्विन ने हेड से लेकर टेल तक सभी को आउट किया है)

Ashwin when asked which of 3 balls he would take home https://t.co/0SFR5ktMiZ

(जब अश्विन से पूछा गया कि इस्तेमाल हुई तीन गेंदों में से कौन सी लेकर जाओगे तो अश्विन - देदो अभी कोई भी)

Ravichandran Ashwin does it again, time & again proving that he is the best in this generation. We are lucky to have him in the Test team❤️.

(रविचंद्रन अश्विन ने फिर से करके दिखाया, उन्होंने यह साबित किया है कि वह इस दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है हम बहुत सौभाग्यशाली है कि वह हमारी टेस्ट टीम में है)

Ravichandran Ashwin today:- Most five-wicket hauls in India - Most wickets in BGT 2023 - Joint highest wicket taker in BGT - Most wickets by an Indian in BGT The GOAT. https://t.co/flMQcgzilz

(रविचंद्रन अश्विन आज के खेल में - सबसे ज्यादा 5 विकेट इंडिया में, मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले भारतीय गेंदबाज)

No help bowlers, Australia scored 480 runs, but Ravi Ashwin picked 6 wickets haul in this pitch. His bowling figure (47.2-15-91-6) against Australia.Take a bow, Ravi Ashwin. https://t.co/jz8uaEIZSN

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment