भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम कर लिया था लेकिन विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) ने शानदार वापसी की है और पहली पारी में भारतीय टीम को 117 रनों पर ढेर कर दिया है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाये और अक्षर पटेल एक छोर पर 29 रन बनाकर नाबाद खड़े रह गए। मेहमान टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट झटके, तो नाथन एलिस ने 2 विकेट और सॉन एबोट ने 3 विकेट प्राप्त किये।
विराट कोहली और अक्षर पटेल के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव शून्य पर पवेलियन लौटे, तो रोहित शर्मा ने 13 रन, केएल राहुल 9 रन, हार्दिक पांड्या ने 1 रन और रविन्द्र जडेजा ने 16 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 118 रनों का आसान लक्ष्य मिला है और मेहमान टीम के पास सीरीज को बराबरी करने के एक शानदार मौका है। इसके बाद तीसरा वनडे मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जायेगा।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, ट्विटर पर दिए जबरदस्त रिएक्शन :
(शुभमन गिल - श्रीलंका ही सही टीम थी यार यह तो आउट कर देते हैं)
(जभी गेंद स्विंग होने लगती है तो भारतीय बल्लेबाज इस प्रकार)
(पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज इस प्रकार है)
(भारत की ख़राब बल्लेबाजी के बाद मेरा मूड इस प्रकार है - क्या ही मूड ख़राब कर दिया है)
(5 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ड्रेसिंग रूम जाते हुए)
(बहुत दुखी हैं)
( पिछली बार जब रोहित की कप्तानी में इंडिया 120 के अन्दर आउट हुई थी उसके बाद अगले मैच में रोहित ने 208 रन बनाये)
(भारतीय फैन्स फ़िलहाल ये गाना गा रहे थे)
(मिचेल स्टार्क अपने स्तर की गेंदबाजी करते हुए)