ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेले जा रहे है वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा जिसमें सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट, तो मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी वापसी करते हुए मेहमान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत की लेकिन हार्दिक पांड्या ने पहले ट्रेविस हेड फिर स्टीव स्मिथ और अंत में मिचेल मार्श को लगातार आउट कर ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत को धीमा कर दिया उसके बाद कुलदीप यादव ने तीन अहम विकेट अपने नाम किये, जिसमें डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबूशेन और एलेक्स कैरी का नाम शामिल था। हार्दिक पांड्या ने 44 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किये तो कुलदीप यादव ने 56 रन देकर इतने ही विकेट अपनी झोली में डाले
हार्दिक-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
( अशोक डिंडा से प्रेरित होकर हार्दिक पांड्या ने इतनी शानदार गेंदबाजी की )
(एमएस धोनी का बेहतरीन शिष्य - हार्दिक पांड्या)
(क्या गेंद डाली है कुलदीप यादव ने)
(शानदार गेंदबाजी कुलदीप यादव के द्वारा जिसपर कैरी हुए बोल्ड)
(आप क्रिकेट में बेकार नहीं हो सकते क्योंकि आपका आइडल एमएस धोनी है)
(साभार कुलदीप यादव)
हार्दिक पांड्या एक लीडर के रूप में अपना किरदार निभाते हुए
(कुलदीप यादव भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 जितवाएंगे आशा करता हूँ कि वह फिट रहें और इसी फॉर्म में रहें वह एक बेहतरीन गेंदबाज है और किसी और युग में वह 80-90 टेस्ट खेलते)
(कुछ तो बात थी उसमें हेडबैंड से विकेट ले लेता था)
(एलेक्स कैरी को बोल्ड करने के बाद कुलदीप यादव का जश्न)