मोहाली में आज भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबानों ने मेहमान टीम को 5 विकेटों से मात दी। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 276 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारत ने आठ गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया।
भारत की ओर से शुभमन गिल (74), ऋतुराज गायकवाड़ (71), कप्तान केएल राहुल (58*)और सूर्यकुमार यादव (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारतीय फैंस सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध खेले पिछले 3 वनडे मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन इस मैच में वह मंझे हुए बल्लेबाज की तरह खेलते दिखे। सूर्या दादा की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं
(क्या वापसी है कि है, सूर्या की ओर से एक शानदार पारी। वह आगामी वर्ल्ड कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।)
(वेलकम बैक चैंपियन। अब हम सभी प्रारूपों में नंबर 1 हैं।)
(सूर्यकुमार यादव के लिए खुश हूँ। वह निश्चित रूप से उनमें एक एक्स-फैक्टर हैं। बहुत से खिलाड़ियों के पास उस गियर में खेलने की क्षमता नहीं है जो वह कर सकते हैं और उनके पास निश्चित रूप से विरोधियों के मन में डर पैदा करने का खेल है। यह बहुत अच्छा है कि हम उसके साथ बने रहे और वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।)
(फैंस को सूर्या से इस तरह की पारी देखने की उम्मीद है। उन्होंने आज सीधे बल्ले से कम जोखिम वाले शॉट खेले। काश वह भारत को जीत दिलाते और नॉटआउट रहते।)
(द किंग इज बैक।)
(आज इस खिलाड़ी के लिए सचमुच में बहुत खुशी हूँ।)
(इस आदमी के लिए बहुत खुश हूं। अगर वह छठे नंबर पर लगातार इसी तरह बल्लेबाजी कर सके तो भारतीय टीम एक मजबूत मध्यक्रम तैयार कर लेगी।)
(वह शॉट जिसने मेरा दिन बना दिया। विश्व क्रिकेट में कोई भी यह सुपला शॉट नहीं खेल सकता।)
(Sky के लिए यह उनकी शानदार वनडे पारी है, उन्होंने शॉट्स का चयन अच्छे से किया।)