विराट कोहली की फॉर्म में वापसी और पाठ-पूजा को लेकर ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन

Rahul
विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया
विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म पिछले कई सालों से उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन पिछले साल एशिया कप के बाद से दर्शकों को विंटेज विराट कोहली देखने को मिला रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म में वापस आना अभी बाकी था, जो आज के मैच में पूरा हो गया। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया और अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन विराट कोहली को इस तरह बल्लेबाज देख उनके फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

विराट कोहली ने अपने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा और हाल फ़िलहाल में मंदिरों के दर्शन करने से उनमे काफी बदलाव आया है। पिछले साल वह अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम गए और उसके बाद उन्होंने वृन्दावन में दर्शन किये। पिछले हफ्ते उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शकों ने ट्विटर पर उनकी फॉर्म वापसी को पाठ पूजा के साथ जोड़ा है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी और पाठ-पूजा को लेकर ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन

Aaj pata chala mummy papa pooja path karne ko kyu bolte hai..#ViratKohli𓃵 https://t.co/O81tem7gNL

(आज पता चला मम्मी पापा पूजा पाठ करने के लिए क्यों बोलते है)

dheere dheere samajh aa raha hai ki ghar waale pooja paath karne ko kyu bolte hai#ViratKohli𓃵 #INDvAUS https://t.co/D535TveMOS

(धीरे धीरे समझ आ रहा है कि घर वाले पूजा करने के लिए क्यों बोलते है)

Virat Kohli visited Kainchi Dham before his 73rd CenturyVrindavan before 74th CenturyMahakaleshwar before 75th CenturyDheere dheere sab smjh aa rha h gharwale kyu pooja path karne ko kehte hain ...Sanatan hi satya hai 🚩#ViratKohli𓃵 https://t.co/Eq3mGYrzzz

(विराट कोहली ने 73वें शतक से पहले कैंची धाम के दर्शन, 74वें शतक से पहले वृन्दावन के दर्शन और 75वें शतक से पहले महाकालेश्वर के दर्शन किये सनातन ही सत्य है)

Dheere dheere samjh aaraha hai kyu gharwale Pooja path karne bolte hai #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #BGT23 https://t.co/3j43SVvwST
Pooja path work's 😭..king is well and truly back🔥..The iconic wedding ring kiss💍❤️✨75th hundred by Virat Kohli!#ViratKohli twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/MFm4t838pq

(पूजा पाठ ने अपने काम किया है किंग कोहली ने शतक लगाया)

guys this is everyone’s sign to become the pooja path type person #ViratKohli𓃵

(दोस्तों यही इशारा है कि आप भी पूजा पाठ करने लगे)

Parampara Pratishta Anush-ashan Aur Pooja 🕉 186(364) Take a Bow #ViratKohli𓃵 #INDvAUS #INDvsAUSTest

( परंपरा, प्रतिस्ष्ठा, अनुशासन व पूजा)

They said - Pooja Paath M Ky Rakha HaiLe Virat - Bhakti M Shakti Hai❤️🕉️#ViratKohli𓃵#ViratKohli #centuryking https://t.co/4Rat0li2uJ

(वो कहते हैं पूजा पाठ में क्या रखा है

विराट कोहली - भक्ति में ही शक्ति है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment