विराट कोहली की फॉर्म में वापसी और पाठ-पूजा को लेकर ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन

Rahul
विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया
विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म पिछले कई सालों से उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन पिछले साल एशिया कप के बाद से दर्शकों को विंटेज विराट कोहली देखने को मिला रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म में वापस आना अभी बाकी था, जो आज के मैच में पूरा हो गया। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 3 साल से ज्यादा का समय लेते हुए टेस्ट शतक लगाया और अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन विराट कोहली को इस तरह बल्लेबाज देख उनके फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

विराट कोहली ने अपने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा और हाल फ़िलहाल में मंदिरों के दर्शन करने से उनमे काफी बदलाव आया है। पिछले साल वह अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम गए और उसके बाद उन्होंने वृन्दावन में दर्शन किये। पिछले हफ्ते उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शकों ने ट्विटर पर उनकी फॉर्म वापसी को पाठ पूजा के साथ जोड़ा है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी और पाठ-पूजा को लेकर ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन

(आज पता चला मम्मी पापा पूजा पाठ करने के लिए क्यों बोलते है)

(धीरे धीरे समझ आ रहा है कि घर वाले पूजा करने के लिए क्यों बोलते है)

(विराट कोहली ने 73वें शतक से पहले कैंची धाम के दर्शन, 74वें शतक से पहले वृन्दावन के दर्शन और 75वें शतक से पहले महाकालेश्वर के दर्शन किये सनातन ही सत्य है)

(पूजा पाठ ने अपने काम किया है किंग कोहली ने शतक लगाया)

(दोस्तों यही इशारा है कि आप भी पूजा पाठ करने लगे)

( परंपरा, प्रतिस्ष्ठा, अनुशासन व पूजा)

(वो कहते हैं पूजा पाठ में क्या रखा है

विराट कोहली - भक्ति में ही शक्ति है)

Quick Links

Edited by Rahul