भारतीय मैदानों पर उमेश यादव ने रचा बड़ा कीर्तिमान, बने 5वें तेज गेंदबाज

Rahul
India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी में लगातार विकेट प्राप्त करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। पहले दिन 156/4 के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम का स्कोर जब 186 पहुंचा तो उसके बाद उमेश यादव ने आर अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी छह विकेट महज 11 रनों पर गिरा दिए। इस दौरान उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किये। उमेश यादव ने जैसे ही मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही उन्होंने भारतीय मैदानों पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।

भारतीय मैदानों पर 100 विकेट पूरे करने वाले वह 13वें गेंदबाज बन गए जबकि 5वें तेज गेंदबाज द्वारा भारत में 100 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड बना है। उमेश यादव से पहले तेज गेंदबाजों के रूप में कपिल देव ने 219 विकेट, जवगल श्रीनाथ ने 108 विकेट, ज़हीर खान और इशांत शर्मा ने 104 विकेट प्राप्त किये है। आपको बता दें कि उमेश यादव ने प्रज्ञान ओझा के 101 विकेट की बराबरी कर ली है। भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 63 मैचों में 350 विकेट अपने नाम किये है। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 329, हरभजन सिंह ने 265 विकेट हासिल किये हैं।

उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बड़े अहम विकेट चटकाए क्योंकि एक समय पर मेहमान टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन अश्विन के साथ मिलकर आखिरी के छह विकेट महज 11 रनों पर गिरा दि।ए उमेश यादव ने सबसे पहले कैमरून ग्रीन को पगबाधा आउट किया। उसके बाद मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी को क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को मैच में वापसी करवाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर ऑल आउट हो गई और पहली पारी में 88 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने फ़िलहाल सलामी बल्लेबाजों के रूप में 2 विकेट 50 रनों पर गँवा दिए है।

Quick Links