भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच में आज खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 90 ओवर में 255/4 का स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहले दिन भारतीय गेंदबाजी पर हावी रहे। खासतौर पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा किया। उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने इस दौरान 251 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाये हैं। अपनी इस बेहतरीन शतकीय पारी को लेकर उस्मान ख्वाजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है और इस दिन के हीरो उस्मान ख्वाजा रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा है। अपनी इस पारी को लेकर उन्होंने कहा है कि, 'इस टेस्ट शतक में काफी भावना है। यह शतक बनाना एक लंबी यात्रा जैसा रहा है। एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा ऐसा करना चाहते हैं और यह पारी बहुत खास है। पारी की शुरुआत में ट्रेविस हेड ने नई गेंद को अच्छे से खेला। मैं दूसरे छोर से उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था।'
उस्मान ख्वाजा ने इस शतकीय पारी को एक लम्बी मानसिक लड़ाई बताया और आगे कहा, 'बल्लेबाजी करने के लिए यह अच्छा विकेट था इसलिए मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था। यह किसी भी चीज़ से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी। आपको लंबे समय तक पिच पर टिके रहने की जरूरत है। शतक का जश्न मनाने के समय मेरे दाहिने हाथ में हेलमेट था, इसलिए मैंने ग्रीन को हाई फाइव देने के बजाय सिर्फ मुझे गले लगाने को कहा। मैं कोई अंधविश्वास नहीं मानता इसलिए, मैंने सुबह अपने आप को स्ट्रेच किया और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गया।'
उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में सभी से ज्यादा रन बना लिए हैं। उन्होंने अभी तक खेली 7 पारियों में 257 रन बनाये है। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिनके नाम 5 पारियों में 207 रन है।