IND vs AUS : कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने मजेदार अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो आया सामने

Photo Courtesy: cheekuesque Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Jio Cinema Snapshots

राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

Ad

एक तरफ जहाँ इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ही एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी (Alex Carey) का कैच लेने के बाद उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया।

एलेक्स केरी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम के बाकी बल्लेबाजों की तरह उन्होंने भी मैदान पर आते ही बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास किया। हालाँकि, वह लय में नहीं दिखे। 37वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर केरी ने कवर्स की दिशा में हवा में एक शॉट खेला, जहाँ विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कैच को लपकने में कोई भी गलती नहीं की और कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद कोहली मजेदार अंदाज में हँसते हुए धीरे-धीरे दौड़कर बुमराह के पास आकर विकेट का जश्न मनाने लगते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि विराट कोहली को सीरीज के पहले दो मैचों में आराम दिया गया था। इस मैच में उनके अलावा तीन और दो और प्रमुख खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है। किंग कोहली का हालिया फॉर्म बेहद जबरदस्त रहा है। आखिरी बार वह हाल में खेले गए एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने अपने वनडे करियर का 47वां शतक ठोका था। ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ भी दाएं हाथ के प्रमुख बल्लेबाजी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications